Deoria News: देवरिया टाइम्स। मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा 05 जनवरी से 04 फरवरी तक “सड़क सुरक्षा माह” मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके अंतर्गत सुगर मिल पर ट्रैक्टर चालकों का परीक्षण / रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के सम्बन्ध में भी दिशा निर्देश दिया गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने उपरोक्त के दृष्टिगत जिला गन्ना अधिकारी को अवगत कराया है कि वे 09 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे टैक्टर मालिको एवं चालको को प्रशिक्षित किये जाने तथा ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना मिल एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने हेतु सुगर मिल प्रतापपुर में ट्रैक्टर मालिको एवं चालको को प्रशिक्षण / आवश्यक व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
*