Deoria News देवरिया टाइम्स।
उ०प्र० शासन एवं उद्योग निदेशालय उoप्रo कानपुर के निर्देशानुसार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित लाभार्थियों को छह दिवसीय प्रशिक्षण आज महाराजा अग्रसेन कालेज ऑफ कामर्स देवरिया में प्रशिक्षण दायी संस्था मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र खजनी, द्वारा प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न ट्रेड दर्जी, हलवाई, लोहार, बढ़ई, कुम्हार आदि में दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अलका सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अभय कुमार सुमन उपायुक्त उद्योग,भारती शर्मा, रामकिशोर प्राचार्य मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र खजनी गोरखपुर, गोविन्द चौरसिया एवं आशीष गुप्ता सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।