Deoria News देवरिया टाइम्स। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि उoप्रo शासन के निर्देशानुसार राज्य जेम (GEM) (ई-मार्केटिंग) प्रकोष्ठ निर्यात भवन लखनऊ द्वारा जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तन की जानकारी प्रदान करने एवं पोर्टल के उपयोग में आ रही कठिनाई के निवारण हेतु जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को को विकास भवन के गांधी सभागार में अपराह्न 02 बजे से किया गया है। इसमें राज्य जेम प्रकोष्ठ की प्रशिक्षित टीम द्वारा विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
सभी स्थानीय विक्रेता (जो जेम पोर्टल पर पंजीकृत है), क्रेता, औद्योगिक निर्माता संघ एवं उद्यमी, सभी अनुसूचित बैंक आदि को उन्होंने अवगत कराया है कि वे उक्त प्रशिक्षण शिविर में ससमय प्रतिभाग कर गवर्नमेन्ट ई-मार्केटिंग (जेम) सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकतें है।