1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
जिले में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। बरहज थाना क्षेत्र के सरयू नदी के तट पर स्नान करने गए दो युवक डूबने लगे जबकि तीन किनारे पर थे । जिनमे एक युवक को बचा लिया गया जबकि एक की डूबने से मौत हो गई।


मिली जानकारी के मुताबिक, बरहज क्षेत्र में पांच युवक रविवार को सरयू नदी में स्नान करने गए थे। स्नान करते हुए युवक गहरे पानी मे चले गए जिसके वजह से वे डूबने लगे। उन्हें डूबता हुआ देख वहां मौजूद स्थानीय लोग उन्हें बचाने लगे। जिसमे एक युवक को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस लापता युवक के शव को बरामद कर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया।
बरहज एसओ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभय विश्वकर्मा पुत्र नंदलाल विश्वकर्मा निवासी मिश्रौली उर्फ तरौली थाना भलुअनी की नदी में डूबने से मौत हो गई है। शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उधर घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजनों में चीख पुकार मच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here