कृषि विभाग के दो कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित,वेतन अवरुद्ध कर, दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि, स्पष्टीकरण भी किया गया तलब

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के समस्त पात्र कृषकों के संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय 22 मई से 10 जून तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि सत्यापन के दौरान आज विकास खण्ड-सलेमपुर, ग्राम पंचायत-रामपुर बछउर में आयोजित कैम्प में कृषि विभाग के 02 कर्मचारी अनुपस्थित होने के कारण उक्त ग्राम पंचायत के कृषकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका है, जिसके दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही की गई है।


उप कृषि निदेशक ने बताया है कि उक्त कार्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उपरोक्त लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए सत्यनरायन, सहायक विकास अधिकारी, (कृषि), सलेमपुर तथा कुमारी अजया मौर्या, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सलेमपुर को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है तथा उक्त तिथि का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया गया है एवं उनका स्पष्टीकरण तत्काल अपेक्षित है।


उन्होंने बताया है कि 26 मई को जनपद के 121 ग्राम पंचायतों में पीएम किसान कैंप का आयोजन होगा। ब्लाक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत विन्दवलिया, बरडिहा दलपत, बढपुरवा, रामपुर बछउर, सिसवा पाण्डे, अहिरौली लाला, दिघडा सुमाली, धनपुरवा, ब्लाक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत बछौली, भदीला अब्वल, समोगर, परसिया चौबे, नैपुर, फुलवरिया भैया , उजरा मोहाव, ब्लाक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जगल भूसऊल, हडहा, इशवर पुरा, जमीरा, विशुनपुरा बगही, रमईपुर, भरोहिया, नारायपुर, कुरैती, पर वनिया, ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाडपुर, चिलावन मोहन, परसौना, बासपार बुजुर्ग, भगवानपुर, उसरा बाजार, सोपरी बुजुर्ग, गुडरी, ब्लाक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौली, बजरिया, कुटियाभार, छपरा बुजुर्ग, गौरा, नवादा ब्लाक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरौना, भिगारी, भेड़ापाकड़, पुरैना, पड़री उमन, ब्लाक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चकराबोधा, नरियाव, कहाव, तेलिया कला, नेनुआ, बलिया दक्षिण,पनिका, ब्लाक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सवरेजी, चौरिया, दुल्लह छापर, महुराव, सिसई, बरडीह, उसका, परसिया, पुरना छापर, ब्लाक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडिहा नथमल, बादीपुर, नई खास, पडरी अनिरुद्ध, तरकुलवा, रुच्चापार, सिसवार, महुई सग्राम, ठाकुर देवा, सिंहपुर, ब्लाक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कबिलसवा, खैराट, नेरुआरी, कुर्मी पट्टी, पिपरा, मालघोट विरईचा, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजहना लाला,

शाहपुर, बनकट बहादुरपुर, विशुनपुर कला, चकबंदी उर्फ प्राणपुर, मदरापाली बुलकी, करनपुर पचफेरवा, ब्लाक देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत वरवामीर छापर, हरखौली गौनरिया, मुडेरा उर्फ देउरवा, मदरापाली भरतराई, पिपरा दौला कदम, अकटहिया, बेलवा, ब्लाक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटैला चेती, परसिया अहिर, अहिलवार बुजुर्ग, मुडेरा, सोनूघाट, भलुआ, मोहनी देई, ब्लाक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोन्हउल रामनगर, मुडेरा, सिरसिया गोठा, नरहरपट्टी, तवकलपु, रतनपुरा, ब्लाक गौरीबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत अकटहिया उर्फ मटियारी, रामलक्षन, भटौली, लक्ष्मीपुर, उसरी बुजुर्ग, देवकुआ, सिरसिया नं.3,
मठपाल जती , जोगम कछरहा, पिपरा धन्नी, चरियाव खास, ब्लाक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत दोगडी मिश्र, पिण्डी, डैनी में कैम्प 26 मई को आयोजित किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version