देवरिया में प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष की हत्या मामले में दो और गिरफ्तार
Deoria News: बीते 11 अक्टूबर को जिलाध्यक्ष संघ के हत्या के मामले में देवरिया की कोतवाली पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में इसके पहले पिकअप वाहन चालक व उसके सहायक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने इसकी जानकारी कोतवाली में दी।

आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के परसिया मिश्र गांव
निवासी ग्राम प्रधान अशोक मिश्रा बीते 11 अक्तूबर की सुबह बाइक से देवरिया कचहरी जा रहे थे। बाइक सोन्हुला गांव का गोविंद यादव चल रहा था। सलेमपुर- देवरिया मार्ग पर भरौली चौराहे की समीप पीछे से एक अज्ञात पिकप वाहन के द्वारा कुचलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां उनकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के पुत्र प्रियांशु मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच का हवाला देते हुए गांव के पांच नामजद व अज्ञात पिकप वाहन चालक के विरुद्ध हत्या और षड्यंत्र के तहत केस दर्ज कराया था।

इस मामले में कोतवाली पुलिस देवरिया द्वारा विवेचना की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को सोनूघाट चौराहे से हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और अभियुक्तों में पूर्व बीडीसी आबिद खान पुत्र स्व. नसरूल्लाह निवासी सोन्हुला टोला परसिया मिश्र, अजय तिवारी पुत्र स्व. पौहारी शरण तिवारी निवासी परासिया मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।