जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

0

देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया एवं एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में इस योजना के तहत विकास कार्य को और गति प्रदान किए जाने पर व्यापक विमर्श किया गया।


जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत कार्य योजनाओं को मूर्त रुप दिये जाने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य किए जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न हो। सम्पन्न हुई बैठक में विभिन्न विभागों की 49 कार्य परियोजनायें लागत 11.18 करोड पर समिति द्वारा सहमति ली गयी,

जिसे शासन स्तर पर प्रस्तुत कर स्वीकृत कराये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त आज इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की 14 स्वास्थ्य उप केन्द्रों के सुदृढीकरण/मरम्मत हेतु 1.31 करोड तथा भाटपाररानी में 12.7 करोड की राजकीय आईटीआई बनाये जाने एवं शहीद प्रेम सागर के ग्राम टीकमपार में 20 किलोवाट का सोलर प्लान्ट लगाये जाने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिस पर समिति अपनी सहमति व्यक्त की।


इसके पूर्व विगत 10 जून को हुई बैठक में इस योजना के तहत 148 प्रस्ताव धनराशि 23.25 करोड की अनुमोदनापरान्त स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है तथा 10 मार्च हुई बैठक में नवीन 05 प्रस्ताव 17.96 करोड की अनुमोदित कर उसे भी शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर पर जो भी प्रस्ताव भेजे गये है संबंधित विभाग उसमें तत्परता बरतते हुए स्वीकृत कराये और निर्माण कार्यो को प्रारम्भ करने में अपनी तत्परता दिखाये।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने 10 मार्च की बैठक मे फर्नीचर की दरे व स्टीमेट काफी अधिक पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की थी और उसका मूल्यांकन पुनः किये जाने का निर्देश दिया था, जिसके क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल द्वारा दरो में काफी कमी होने की बात रखी गयी। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित कार्य एजेन्सी का स्पष्टीकरण तलब किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उसके द्वारा प्रस्तुत स्टीमेट में भिन्नता की जॉच के लिए जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यी समिति गठित किये जाने के साथ ही समिति को दो सप्ताह में अपनी आख्या अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया एवं जॉच आख्या की रिपोर्ट सभी सदस्यों को भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिया।


विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से अल्पसंख्यक समुदाय तक विकास की नई लहर पहुंच रही है। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए यह योजना संचालित है। विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत जनपद व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं जिसका लाभ अल्पसंख्यक समुदाय सहित सभी को मिलेगा।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि नवीन, सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओएस विनोद राय, डीपीओ कृष्ण कान्त राय, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version