UP PET 2023:देवरिया का निकला पीईटी परीक्षा के सॉल्वर गैंग का सरगना

0


देवरिया टाइम्स।
बस्ती में पीईटी सॉल्वर गैंग का सरगना जिले के भिगारी बाजार, थाना खामपार निवासी दुर्गा प्रसाद शाही निकला। उसने परीक्षा में 300 लोगों को पास कराने का ठेका ले रखा था । परीक्षा के पहले दिन उसके गुर्गे पकड़ लिए जाने के बाद दूसरे दिन वह बैकफुट पर आ गया। खुद भी मुल्जिम बनने के बाद अंडरग्राउंड हो गया।

बताते हैं कि वह अपने गांव भिगारी बाजार में एक डिग्री कालेज का बतौर प्रबंधक संचालन भी करता है । पिछले करीब चार पांच साल से भर्ती परीक्षाओं में बिहार के सॉल्वरों को बैठाता था। कम्पटीशन की तैयारी करने वाले कमजोर छात्रों को भरोसा दिलाने के लिए इस बार पेट 2023 की परीक्षा में पहले दिन दूसरी पाली में कर्मा देवी डिग्री कॉलेज केंद्र पर स्वंय भी परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया था । लेकिन अपनी जगह बिहार के नवादा निवासी विवेक कुमार को बैठा रखा था । फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसे पकड़ा गया और पूछताछ में रैकेट का पर्दाफाश हुआ। बस्ती के थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version