Deoria News देवरिया टाइम्स। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने हेतु स्व० जन्मेजय सिंह, मल्टीपरपज हाल, जिला पंचायत, क्लबघर, देवरिया को चयनित किया गया है।
उक्त मतदान की प्रक्रिया मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि आज से 29 अप्रैल तक उपर्युक्त वर्णित स्थल पर सम्पादित की जानी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0)/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने उक्त के क्रम में समस्त निर्वाचन अधिकारी (अध्यक्ष / सदस्य) को अवगत कराया है कि वे अपने से सम्बन्धित समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को यह अवगत करा दें कि यदि वे चाहे तो स्वयं या अपने प्रतिनिधि को मतदान के दौरान उक्त स्थल पर उपस्थित रह सकते है। साथ ही प्रतिदिन पड़ने वाले डाक मतपत्रों की संख्या से अपने से सम्बन्धित समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को अवगत करा दें।