लखनऊ : प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए एक अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद शुरू होगी। 2125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 15 जून तक किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। एमएसपी का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपना पंजीयन विभागीय वेबसाइट पर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो चुकी है।
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा। किसानों को गेहूं विक्रय के पूर्व किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे से खाद्य विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण
कराना आवश्यक होगा। एमएसपी का लाभ उठाने वाले किसानों को आधार कार्ड नंबर, अपना नाम सही अंकित करना होगा।
इसके अलावा कंप्यूटराइज्ड खतौनी खाता संख्या पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे एवं बोए गए गेहूं तथा अन्य फसल के रकबे को भी दर्ज करना होगा । संयुक्त भूमि की दशा में अपनी हिस्सेदारी की सही घोषणा रजिस्ट्रेशन के दौरान करनी होगी। किसान के आधार नंबर का बैंक खाते से जुड़ा होना भी अनिवार्य किया गया है।