योग जीवन को सुखमय और तनावमुक्त बनाने की सरल और सुगम प्रक्रिया है-विजयलक्ष्मी

0


सलेमपुर के नदावर घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नदावर धाम योग केंद्र एवम भाजपा सलेमपुर मण्डल द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।


जिसमे योग गुरु रतन जी ने प्राणायाम, वज्रासन, धुनरासन, भुजंगासन, पदमासन, अनुलोम विलोम, सर्वांगासन, हलासन, महामुद्रा, कपालभाति और भद्रासन आदि योग क्रियाएं कराईं। आसनों के लाभ के बारे में जानकारी दी।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि योग जीवन को सुखमय और तनावमुक्त बनाने की सरल और सुगम प्रक्रिया है। आज पूरा विश्व योग के दम को समझने लगा है। देश के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है कि हम योग के महत्व को समझे। भारत और प्रकृति का विकास दोनों योग के माध्यम से होगा।


उन्होंने कहा कि योग तन एवं मन और विचार एवं क्रिया के मेल का प्रतीक है। यह एक समग्र दृष्टिकोण है, जो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का संयोजन बृजेश उपाध्याय एवम विद्यासागर बरनवाल ने किया।
उक्त अवसर पर योग करने वालो में मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,अमरेश सिंह बबलू,अशोक पाण्डेय, त्रिपुणायक विश्वकर्मा,शेषनाथ भाई,अशोक तिवारी, अजय दूबे वत्स,अनूप उपाध्याय, अवधेश यादव,धीरेंद्र प्रकाश मिश्र,अवधेश मद्देशिया,संजय गुप्ता,ओमप्रकाश बरनवाल,जितेंद्र,शैलेन्द्र,त्रिलोकी रौनियार, नरेंद्र,लक्ष्मण,भरत
आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version