जन जन तक पहुंचाई जाए कौशल विकास की योजनाएं:डीएम

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाए।

एनआरएलएम द्वारा स्वयं सहायता समूह की 5300 महिलाओं की स्किल मैपिंग कर ली गई है। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र को अपने यूट्यूब चैनल पर अधिक से अधिक स्किल डेवलपमेंट से जुड़े वीडियो अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी कहा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें और विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण से जुड़े मानक वीडियो बनाएं और उसे समस्त ब्लॉक, तहसीलों में प्रदर्शित करें इससे लोगों में स्किल डेवलपमेंट के प्रति जागरूकता आएगी और लोग स्वरोजगार की ओर प्रेरित होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन से संबंधित असीम संभावनाएं मौजूद हैं मत्स्य पालन से संबंधित आधुनिक कौशल से युवाओं को परिचित कराया जाए। उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लॉक गौरी बाजार में स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी चौपाल आयोजित करने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उद्यमी जेपी जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

सीडीओ ने की कौशल विकास मिशन से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास मिशन से सम्बन्धित समस्त योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आहूत किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाता डी० यूनिक एजूकेशनल सोसायटी, फर्स्ट सोर्स, जाईन आई०टी०ब्रेन्स प्रा०लि०, सुनैना समृद्धि फाउंडेशन, पीपल ट्री वेन्चर प्रा०लि० एवं लर्नेट स्किल लिमिटेड को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनके कार्यो की सराहना किया गया। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाता पंख परिधि फाउण्डेशन और एस०एम०डी० टेक्नोलॉजी को लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण न करने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इनके लक्ष्य को शून्य करने के लिए मिशन मुख्यालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में कार्यरत आवद्धित सभी आवासीय कौशल प्रशिक्षण (डी०डी०यू- जी0के0वाई0) पी०आई०ए० की समीक्षा किया गया मूस्कान, स्वामी विवेकानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी, जीवा फाउंडेशन, वालसन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड पी०आई०ए० द्वारा मिशन मुख्यालय द्वारा निर्धारित समय से पूर्व लक्ष्य को पूर्ण नही किया गया है। उनके विरुद्ध रिकवरी नोटिस सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी करने का निर्देश दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version