बन्धुत्व, आपसी सहयोग, समरसता, एकता के पक्षधर थे पण्डित रामप्रसाद विस्मिल

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।

पण्डित रामप्रसाद विस्मिल की शहादत पर अनन्तपीठ आश्रम बरहज देवरिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्नतपीठ आश्रम के पीठाधीश्वर पूज्य आञ्जनेय दास जी महाराज जी थे। सभा को सम्बोधित करते हुए मणि जी ने कहा कि आज के बालकों को ऐसे क्रांतिकारी तथा विचारकों के विषय मे बताने की जरूरत है। राम विलास प्रजापति ने कहा कि हमे इन क्रांतिकारी लोगों के उद्देश्य की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है वह यह है कि ये सभी बन्धुत्व, आपसी सहयोग, समरसता, एकता के पक्षधर थे। डॉ किरण पाठक जी ने कहा कि आज हमे फिर से ऐसे सपूतों से सीख लेने चाहिए।

डॉ दुर्गेश नन्दिनी जी ने सभी से निवेदन किया जी आज अपने बच्चों को उच्च नैतिकता की शिक्षा दिया जाए, देश प्रेम की शिक्षा दिया जाए। डॉ उपेन्द्र नाथ श्रीवास्तव जी ने कहा कि मैंने जब बिस्मिल जी के हस्तलिखित लेखों को देख और जेल को देखा तो मेरे आँखों से आँशु निकलने लगे। बिस्मिल जी से 8 नम्बर का सम्बन्ध रहा है। सभा को मंगलमणि त्रिपाठी, प्रेमशंकर पाठक, राम जी यादव, कॉमरेड विनोद कुमार सिंह, श्री प्रकाश पाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व प्रोफेसर डॉ.ओम प्रकाश शुक्ला जी ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में अन्नतपीठ आश्रम के पीठाधीश्वर पूज्य आञ्जनेय दास जी महाराज जी एवं अंश फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा जी के सौजन्य से 50 कम्बलों का वितरण किया गया।


सभा मे आरती पाण्डेय, परशुराम, अभय कुमार पाण्डेय, रमेश तिवारी अन्जान, ओम प्रकाश दुबे, माधुरी देवी, माया, अनिता, हरेराम, कैलाश यादव, दीपू चौहान आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version