1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Doeira News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद में रबी वर्ष 2021-22 में कुल 5126 कृषको को 12232571.32 रू० धनराशि का बीमा क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है। जनपद में विगत रबी वर्ष में 33187 कृषको द्वारा बीमा कराया गया था। विगत रबी के अन्तिम में जनपद के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा / अतिवृष्टि होने के कारण फसलों की क्षति हुई थी।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों के पश्चात कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा सर्वेक्षण का कार्य कराया गया जिसमें फसलों के क्षति की पुष्टि हुई। इस क्षति की सूचना से उच्च स्तर पर अवगत कराया गया जिस क्रम में जनपद में 5126 कृषको को 12232571.32 रू० धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्राप्त हुई है। चालू रबी वर्ष 2022-23 में फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानो के लिये स्वैच्छिक है। जनपद देवरिया में प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया नामित है तथा अधिसूचित फसल गेहूँ हेतु कृषको द्वारा देय प्रीमियम बीमित राशि का 1.50 प्रतिशत है।


“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानो के लिये स्वैच्छिक कर दी गयी है। फसली ऋण लेने वाले ऋणी किसान यदि अपनी फसलों का बीमा नही कराना चाहते है तो बैंक शाखा स्तर पर जहाँ से उनको फसली ऋण की सुविधा प्राप्त हुयी है, वहाँ 24 दिसंबर 2022 तक लिखित रूप से अवगत करा दें अन्यथा किसान के खाते से बैंक द्वारा प्रीमियम अनिवार्य रूप से काट लिया जायेगा।” जो कृषक गैर ऋणी है फसल बीमा कराना चाहते है वह नजदीकी जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर बीमा करा सकते है फसल नुकसान की स्थिति में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर- 1800 889 6868 एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर फसल नुकसान की सूचना बीमा कम्पनी को पंजीकृत करा दे। कृषक उक्त से अवगत होते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here