1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News: देवरिया टाइम्स।आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को ’‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ के रुप में मनाये जाने हेतु तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यो से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर सफलतम आयोजन सुनिश्चित करायें।

उन्होंने कहा कि जनपद में 24 से 26 जनवरी की अवधि में विभिन्न विभागो द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रदर्शनी सहित विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने जुडे सभी विभागो को शासन के दिशा निर्देशो के अनुरुप अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमो का आयोजन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनीयॉ आयोजित की जायेगी। सभी संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपद की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें। नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स(मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थो को भी प्रदर्शित किया जायेगा।

सूचना विभाग द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। हस्त शिल्प उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय हस्त शिल्प एवं ग्रामोद्योग मेला संबंधित विभागों के माध्यम से लगाया जायेगा। उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से संबंधित संकलित अभिलेखों की प्रदर्शनी का आयोजन सभी कार्यक्रम स्थलों पर किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत टूल किट, लाभार्थी कार्ड, छात्रवृत्ति आदि का सामूहिक वितरण कार्यक्रम एवं उक्त कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित संगोष्ठी/सेमिनार/परिचर्चा आदि का आयोजन सुनिश्चित करेगें।

25 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा, जिनको जी-20 तथा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के विषयों से जोडा जायेगा। खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों को बढावा देने के उद्देश्य जिला स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित कराते हुए खेलों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न पुरस्कारों का वितरण भी किया जायेगा। विशिष्ट सफल प्रतिभावों को सम्मान किया जायेगा, जो युवा पीढी के लिए अनुकरणीय हों। उन महानुभावों को चिन्हित किया जायेगा, जिन्होंने प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये है, ऐसे महानुभावों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।


आयोजित बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सोनकर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीआईओएस विनोद कुमार राय, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, ईओ रोहित सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here