Deoria News देवरिया टाइम्स।
नेशनल पब्लिक स्कूल ब्रांच सोन्दा देवरिया में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ जिसकी मुख्य अतिथि डा शिल्पी श्रीवास्तव गाइनेकोलॉजिस्ट रही डा शिल्पी श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए ग्रीष्म शिविर अत्यधिक महत्व रखता हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर युवा बच्चों को आजादी की भावना प्रदान करता हैं क्योकि इस दौरान बच्चे खुद का और अपने सामान का ख्याल रखना सीखते हैं और शिविर में अन्य बच्चों के साथ सामाजिक बनते हैं, मेरा भी बच्चा इस शिविर का हिस्सा है और वह काफी प्रसन्न हैं।
शिविर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के निदेशक राजीव शंकर मिश्र ने डा शिल्पी श्रीवास्तव के प्रति आभार प्रकट किया होगा।
आज बच्चों को जुम्बा डांस, स्काउट गाइड के ट्रेनर जावेद अहमद द्वारा बच्चों को टेन्ट बनाना, रस्सी से विभिन्न प्रकार की गांठ बनाना आदि गतिविधियां कराई गई उसके बाद बच्चों को वाटर पार्क लेकर जाया गया जहां बच्चों ने बहुत मस्ती की और बहुत खुश नजर आए।
प्रधानाचार्य श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने सभी गतिविधियों का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर उप निदेशक सौरभ शंकर मिश्र,खुशबू जायसवाल, अभिषेक राय, अंशिका जायसवाल,अंशू श्रीवास्तव, अनुराधा स्थाना, आराधना यादव, आशा गुप्ता, आशुतोष सिंह, वीडी मिश्रा, विपिन चंद्र गुप्ता, बृजेश सिंह, दिव्या पांडे, दिव्यांशु दुबे, जनार्दन तिवारी, कीर्ति चौधरी, किशन कुमार, क्रिसलय तिवारी कृष्णा मित्रा, मनीष मणि, मिथुन प्रजापति, मुकेश दुबे, नवनीत चतुर्वेदी, निहिता गुप्ता, निकिता नित्यानंद विश्वकर्मा, पल्लवी जयसवाल, प्रकाश मिश्रा, प्रिया मिश्रा, राधा जयसवाल, राजश्री यादव, रानी चौरसिया, रिचा मिश्रा, शिखामिश्रा,साक्षी पांडे, सलोनी सिंह, संजीव तिवारी, सरिता मिश्रा,
सुनीता, श्वेता मिश्रा, विकास कुशवाहा, अमित गुप्ता, संजीव मिश्रा, अतुल मणि त्रिपाठी, अन्नू त्रिपाठी, सुमन कुशवाहा, पूजा मिश्रा, अंबिकादत्त पांडे अलका सिंह बृजेश तिवारी विवेक मिश्रा मोहिनी सिंह करिश्मा उपाध्याय, उमा द्विवेदी, अमरजीत यादव, चंदन यादव, मंटू तिवारी आदि मौजूद रहे।