देवरिया टाइम्स।
भटनी क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर में चार माह पहले हुए विवाद मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधानप्रतिनिधि सहित सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि मारपीट के दौरान लोहे के राड से चोट लगने के कारण मौत की शिकार हुई अल्का साहनी के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
21 अप्रैल को कुरमौटा ठाकुर गांव में इन्द्रावती साहनी तथा राजू सिंह के परिवार के बीच विवाद हो गया । मारपीट के दौरान इन्द्रावती साहनी की बेटी की मौत हो गयी। मामले में पुलिस ने राजू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या का केस दर्ज किया जिसमें आरोपी राजू सिंह व उसके पिता अभी जेल में हैं। राजू सिंह के पक्ष का आरोप था कि घटना की सुबह इन्द्रावती देवी सहित सात अन्य लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की थी।
जिसके बाद दूसरी बार मारपीट के दौरान युवती की मौत हो गई थी। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर राजू के भाई अमित सिंह ने मामले में न्यायालय में वाद दाखिल किया किया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव, इन्द्रावती साहनी, शैलेश साहनी आदि केस दर्ज किया है।