मतदाताओं को भयरहित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध:डीएम

0

Deoria News देवरिया टाइम्स।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज नगर पंचायत निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत सलेमपुर नगर पंचायत के अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि मतदाता बिना किसी दबाव एवं भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मतदान केंद्र को वोटर फ्रेंडली बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी आज अपराह्न सर्वप्रथम सलेमपुर स्थित मतदान केंद्र बापू इंटर कॉलेज पहुंचे। उक्त केंद्र पर छह बूथ बनाये गए हैं। उन्होंने बूथ संख्या के दृश्य संकेतक लगाने के निर्देश दिए। कहा कि मतदाताओं को अपनी बूथ संख्या आसानी से दिखना चाहिए। जिलाधिकारी ने चुनावी इतिहास एवं एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर ऐसे समस्त व्यक्तियों की निगरानी करने के निर्देश दिए, जो चुनाव में मतदाता को डरा-धमका कर प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने एसडीएम से शस्त्र को जमा कराने तथा 107/16 के तहत की जाने वाली कार्यवाही को तेज करने का निर्देश भी दिया। मतदाताओं को भयरहित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र लिटिल फ्लावर स्कूल तथा माता अष्टभुजी लघु माध्यमिक विद्यालय में बने बूथों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने धूप एवं लू के दृष्टिगत वोटरों को छायादार शेड एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने स्थानीय युवाओं से संवाद कायम कर उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार लोकतंत्र का बहुमूल्य उपहार है, इसका प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सात पुलिसकर्मी एवं 12 होमगार्ड वर्दी में तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी ने मतदाताओं से भय रहित होकर मतदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार सीओ देवानंद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

डीएम एवं एसपी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज मझौलीराज स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र को सलेमपुर, लार, मझौलीराज एवं भटनी के लिए स्ट्रांग रूम बनाने के लिए चिन्हित किया गया है तथा इन चारों नगर निकायों की मतगणना भी यही होगी। जिलाधिकारी ने मौसम को ध्यान में रखते तैयारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व शौचालय आदि की सुविधा को दुरुस्त रखा जाए। काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नामित प्रतिनिधियों की संभावित संख्या के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version