1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की तरफ से भलुअनी सोनखरिका गाँव के रहने वाले शिक्षाशास्त्री
प्रथम वर्ष के छात्र आनंद तिवारी को वेद पंडित पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 51 हजार रुपये की धनराशि भी दी जाएगी। उन्हें यह पुरस्कार सामवेद कंठस्थ होने के कारण दिया जा रहा है। सूचना मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

सोनखरिका गांव के रहने वाले कमलापति तिवारी के सबसे छोटे बेटे आनंद तिवारी ने वर्ष 2017 में शरद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक

विद्यालय गायघाट वाराणसी से

हाईस्कूल व वर्ष 2019 में बारहवी के की परीक्षा पास की। उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से वर्ष 2022 में शास्त्री की परीक्षा उत्तीर्ण की।

वर्तमान में वह श्रीगौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज जौनपुर से शिक्षाशास्त्री प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इसके पूर्व उन्हें वर्ष 2016 में शारदा श्रृंगेरी मठ से सामवेद की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2019 में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन की तरफ से वेद विभूषण व वेद भूषण से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की तरफ से सेसी कैमरे की निगरानी में तीन फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न प्रदेश के संस्कृत विद्वानों ने हिस्सा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here