1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। भटनी क्षेत्र के भरहेचौरा के सिद्धनाथ स्थान के मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ। फुटबाल के साथ घुड़दौड़, मशाल दौड़ तथा दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने विजयी प्रतिभागियों तथा टीम को आयोजक अजीत कुमार सिंह की ओर से पुस्कृत किया।

कुशीनगर तथा मोहम्मदाबाद के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीम मैच के दूसरे हाफ तक

कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच के अन्तिम दौर में कुशीनगर के खिलाड़ी अली के गोल ने खिताब पर कब्जा करा दिया।

मैन आफ द मैच अली को दिया गया तथा सिरीज का खिताब कुशीनगर के ही खिलाड़ी अलकमा को दिया गया। इसके अलावा बालिका दौड़ में प्रथम स्थान खैरांट के कुमारी सपना, द्वितीय स्थान भरहेचौरा की बेबी शाह, तृतीय स्थान सोनम भारती ने पाया बालक दौड़ में प्रथम स्थान सतरांव के शम्भू कुमार, द्वितीय स्थान डेमुसा के रोहित कुमार, तृतीय स्थान संवरेजो के अवनीश यादव को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here