देवरिया टाइम्स। यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में बुधवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को सचल दल ने पकड़ लिया। प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका जमा कराने के बाद केंद्राध्यक्ष ने युवक को पुलिस को सौंप दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी से शिकायत के बाद की गई है।
यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में बुधवार सुबह हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। भटनी के बापू राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज पोखरापार में एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। निरीक्षण के दौरान आंतरिक सचल दल ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पीयूष शर्मा, निवासी रायबारी, घांटी बताया। वह परीक्षार्थी वीरबहादुर यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था ।
सचल दल की कार्रवाई के बाद केंद्राध्यक्ष ने युवक से प्रश्नपत्र व
उत्तरपुस्तिका जमा करा ली। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिर कर उसके विरुद्ध केस दर्ज किया है। पूछताछ के बाद आरोपी परीक्षार्थी पर भी करवाई हो सकती है।
केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर परीक्षार्थी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र व्यवस्थापक राघवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी से किसी ने इसकी शिकायत की थी। उनके निर्देश पर हुई जांच में युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते
पकड़ा गया है। प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। एसओ श्यामानंद राय ने बताया कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक युवक को हिरासत में लिया गया।