1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। शनिवार को
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक रुद्रपुर इकाई के कार्यकारिणी का बीआरसी परिसर में सैकड़ों शिक्षकों के उपस्थिति में गठन किया गया।
सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से उनके पद पर मनोनीत किया गया।

विनय कुमार त्रिपाठी को संयोजक तथा उपेन्द्र कुमार सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, अमरेन्द्र कुशवाहा को सह- संयोजक, दुर्गेश यादव को ब्लाक मीडिया प्रभारी एवं विट्टू कुमार को सदस्यता प्रमुख के पद पर मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री नर्वदेश्वर मणि तिवारी ने किया।
इस अवसर पर महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देश का सर्वप्रमुख शिक्षक संगठन है, और प्रदेश के प्राथमिक संवर्ग में यह मजबूती से अपने आप को स्थापित कर चुका है।
युवा शिक्षक नेता श्री विवेक मिश्र ने कहा कि वर्षों से जिले की शिक्षक राजनीति में मठाधीश विभिन्न संगठनों में काबिज हैं शिक्षक संगठनों में लोकतंत्र का अभाव दिखाई देता है।
श्री अशोक तिवारी ने कहा कि जिले में शिक्षक समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सभी ब्लॉक इकाईयों का गठन एवं सक्रियता आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि वक्ता श्री सुरेंद्र देव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,शिक्षकों के सामान्य समस्याओं के समाधान के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनका किसी भी स्तर पर शोषण न होने पाएं। इसके लिए जिले के साथ ही ब्लाक इकाईयों का सक्रिय एवं मजबूत रहना आवश्यक है। शिक्षकों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण,जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है।


कार्यक्रम में देवरिया सदर, बैतालपुर एवं भलुअनी ब्लॉक के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारीगण एवं जिला कोर कमेटी के सभी सदस्य गण की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विशाल राय,आशुतोष नाथ तिवारी,प्रशांत जायसवाल,अशोक साहनी, ज्ञानेश यादव, शशांक मिश्र, वागीश दत्त, मनोज मिश्र,संजय पाण्डेय, सतीश चन्द्र, रूपेश सिंह,सगीर अहमद, राघवेन्द्र कुमार,शिखर शिवम , शशिभूषण चौबे,अनुज पांडे, राहुल तिवारी, सर्वेश चंद्र,आशुतोष चतुर्वेदी, अभिषेक जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, प्रशांत तिवारी, मनीष सिंह,रजनीकांत जी,मारकंडेय मिश्र,सुनील यादव आदि के साथ रुद्रपुर विकासखंड के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here