1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आज व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने जाम की समस्या से निस्तारण दिलाने में जन सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करेंगे तो जाम की समस्या का स्वतः निराकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टैंड को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके ठोस परिणाम सामने होंगे।


प्रेम कुमार अग्रवाल ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बिजली के तार लटकने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने जर्जर पोल हटाने एवं लटकते तारों को ठीक कराने के संबन्ध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने विभिन्न नर्सिंग होम एवं बैंक के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होने का उल्लेख किया।

मालवीय रोड ओवर ब्रिज के नीचे मार्ग की मरम्मत कराने एवं आवारा पशुओं को पकड़ने का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने ईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। विष्णु अग्रवाल ने कसया ढाले के पास अंडरपास बनाने की मांग की। व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया।


जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल की बैठक में समस्त व्यापारी नेताओं से पटरी व्यवसायियों को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की आठ फ्लेगशिप स्कीमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने व्यापारी नेताओं को बताया कि स्वनिधि से समृद्धि तक योजना के तहत 16 फरवरी तक 9 नगर पंचायतों में विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद जनपद देवरिया में रिटर्न नॉन फाइलर्स की संख्या प्रदेश के नॉन फाइलर्स के औसत से अधिक है, जिससे व्यापारी बंधुओं पर लेट फीस/पेनाल्टी का अतिरिक्त भार पड़ सकता है। उन्होंने समस्त व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपना रिटर्न समय से दाखिल कर दें तथा अपने स्तर से सभी व्यापारी बंधुओं को जागरूक भी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ रोहित सिंह, व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारी नेता मौजूद थे।

पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा त्वरित निदान- डीएम’

विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का संबंध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
सैनिक बन्धु की बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी (अवकाश प्राप्त) ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं उस पर कृत कार्रवाई का ब्यौरा रखा। पूर्व सैनिकों के भूमि से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण में सभी संबंधित पक्षों के दावों को सुना जाए।
पूर्व सैनिकों ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं कतिपय पूर्वोत्तर राज्यों से जारी शस्त्र लाइसेंसों के नवीनीकरण में विशेष एहतियात बरती जा रही। शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए यूआईएन नंबर आवश्यक होगा।
कनर्ल अरुण प्रकाश पांडेय (से0नि0) ने पूर्व सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाया। बैठक में सीओ श्रीयश त्रिपाठी, डॉ संजय चंद सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here