Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा ब्लॉक रामपुर कारखाना अंतर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत चकबन्दी उर्फ प्रानपुर मे अमृत सरोवर जिसपर 38 श्रमिको का मस्टररोल निर्गत किया गया था,
मौके पर कुल 26 श्रमिक कार्य करते हुए पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वास्तविक कार्य के सापेक्ष नियमानुसार भुगतान करें एवं अपने स्तर से सम्बन्धित ग्राम प्रधान व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करें। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रामपुर कारखाना को सचेत करते हुए निर्देश दिये गये कि भविष्य मे इसकी पूनरावृत्ति पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
गौरकोठी मे पिचमार्ग के पटरी निर्माण कार्य पर कुल 25 श्रमिको का मस्टररोल निर्गत किया गया था, मौके पर कुल 22 श्रमिक कार्य करते हुए पाये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वास्तविक रूप से कार्य पर नियोजित श्रमिकों का ही भुगतान नियमानुसार करना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत गौरकोठी में ही दो कार्य नालियुक्त सी०सी० रोड निर्माण पर कुल 14 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था जिसके सापेक्ष मौके पर लगभग 25 श्रमिक कार्य करते हुए पाये जाने पर कार्य प्रभारी को निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले सभी जाबकार्ड धारकों का मांग के अनुसार मस्टर निर्गत करते हुए एन०एम०एम०एस० के माध्यम से ही उपस्थिति लेते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करें।
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी रामपुर कारखाना को निर्देश दिये गये कि विकास खण्ड के अवर अभियन्ता के साथ चल रहे कार्य निरीक्षण करते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के साथ-साथ चयनित सभी अमृत सरोवर पर लिये गये सभी कार्य को पूर्ण करायें।