Deoria News देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि 22 मई से 10 जून तक जनपद में पीएम किसान योजना से लोगों को आच्छादित करने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है अभियान के दूसरे दिन 23 मई को जनपद के 127 ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के प्रथम दिन 3,302 किसानों ने आवेदन किया।
ब्लॉक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामचक, निबा मठिया, पचलड़ी कृतपुर, कोरवा, करह कोल, लाल पुर परसिया, माझा जगत , बहोर दलपतपुर, एकला मिश्रौलिया, शिकरिया, ब्लॉक बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़सरा, भदीला दोयम, कोल्हुआ, खोड़ा, अजयपुरा , कपरवार, पिपरा पाण्डेय, कोटवा, गौरा कटइलवा, मिजापुर, ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरजचक, जगल माहीगज, बरनई खास, बोडिया अनन्त, बेलावर दुवावर, नकटापार, बेलही, जमुना, ब्लॉक बनकटा अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरवा टोला प्रेमराय, इगुरी सराय, इन्दरवा, कुरमौली, कर्जनिया, ब्लॉक भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम पंचायत जसुई, छपिया , मलहचक, गोतमा, भरौली, ब्लॉक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा मिश्रा , कसिली, गहिला, पिपरा बाघ, अकुबा, बगहा, रेवाली,
ब्लॉक भटनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्मा का ठाकुर , डेमुसा, अलावलपुर, खोरी बारी, मगरईच, बीर सिह पुर, सिधही डीह, सठियाव, फतेहपुर, जिरासो, ब्लॉक भलुअनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पटखौली, बरौली, कुसुम्हा, भरौली, भेडापाकड खुर्द, हरखौली, अमाव, नरौलीखेम, लखना, बरडीहा अली, मरकड़ा, ब्लॉक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मलवाबर, बसडीला, मैनुद्दीन, पाण्डेयपुर, महुआरी, शाहपुर पुरैनी, कु च्या, ब्लॉक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया खुर्द , भीमपुर, मझारीया उर्फ जलपुरा, नौतन , रामपुर चन्द्रभान, हिरन्दा पुर, ब्लॉक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत प्यासी, मल्हनी , सहला, कस्बा सलेमपुर, डुमवलिया, परान छपरा , खुरदरखोर, गौरी ठाकुर, चेरो, ब्लॉक देसही देवरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत देसही देवरिया, अमारी झागा , नौतन हथियागढ, हरियापार, बालकुआ , भुजौली, रामपुर दुल्लह, ब्लॉक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत बधहा मठिया, कोल्हुआ, सकरापार, फुलवरिया करन, धनमऊर परशुराम, बरडीला लाला, मझगावा, ब्लॉक तरकुलवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियारती, महुअवा बजरटार, परसौनी, भरोटा, मुसहरी, कोटवा, ब्लॉक गौरी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत जगल अकटहा, शिवपुर, इन्दूपुर, कटाई, साण्डा, नगरौली, पिपराबारी, रामपुर, लेहडा बडका टोला, चोरखरी, खैराबनुआ, ब्लॉक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर , सझाव, नेमा , बभनौली पाण्डेय , भरौली में कैम्प आयोजित होगा।
पीएम किसान योजना में सत्यापन कराने में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित
एसडीएम भाटपाररानी संजीव कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीएम किसान योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों के सत्यापन न करने , आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने एवं अनुशासनहीनता के कारण लेखपाल शैलेश कुमार को निलंबित किया गया । उन्होंने बताया कि आज पीएम किसान कैम्प में अनुपस्थति रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु ज़िलाधिकारी महोदय को पत्र भी प्रेषित किया गया। उन्होंने कहा कि कैंप से अनुपस्थित रहने वाले जन सेवा केंद्र प्रभारियों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी की जाएगी।