देवरिया में बड़ा हादसा:कार व ट्रक के भिड़ंत में पांच की मौत, कई घायल

0

यूपी के देवरिया में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी बघेल के निकट बनकटा की तरफ से आ रहे ट्रक व सलेमपुर की तरफ से जा रही कार से आमने सामने में टक्कर हो गई।जिसमें कार में सवार एक तीन वर्षीय बालिका व तीन महिलाएं व एक पुरूष की मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार अन्य लोग घायल है।


जानकारी के मुताबिक,रुद्रपुर के भरटोला के रहने वाले लोग कार में सवार होकर बिहार के मैरवा में एक उपनयन संस्कार में हिस्सा लेने कार से सुबह जा रहे थे, अभी वह बहियारी बघेल के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही एक तीन महिला,एक बच्ची और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।


हादसे में मौके पर इनकी हुई है मौत

हादसे में प्रमिला मिश्रा (उम्र 50 वर्ष) पत्नी श्रीप्रकाश मिश्र, त्रिशूली देवी (उम्र 40 वर्ष) पत्नी आनंद प्रकाश मिश्र, गीता मिश्र (उम्र 45 वर्ष) पत्नी चंद्रप्रकाश मिश्र, सिद्धि (उम्र 3 वर्ष) पुत्री रिंकू तिवारी और कार चालक अरशद (उम्र 32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

चार लोग हुए घायल

घटना में 4 लोग घायल हैं। इनमें रिंकू, कान्हा मिश्रा, देवेश और अंजना तिवारी शामिल हैं। सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी भाटपाररानी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख देवेश और अंजना तिवारी को डॉक्टरों ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।


घटना की जानकारी होने पर एसडीएम संजीव उपाध्याय, सीओ विनय यादव समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुच कर जायजा लिया। उधर एसपी ने भी घटना का संज्ञान ले उचित कदम उठाने के निर्देश दिए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version