Deoria News देवरिया टाइम्स। रविवार को गायत्री मंदिर परिसर में पतंजलि युवा भारत एवं जिला योगासन खेल संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी।
बैठक का शुभारंभ योग, आसान एवं प्राणायाम के साथ किया गया साथ ही योगाचार्य यतेन्द्र सागर जी द्वारा योग, प्राणायाम एवं योग के जीवन मे लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। तदुपरांत जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष अमरेश गुप्ता जी के द्वारा वर्ल्ड योगासन खेल संघ, उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ एवं जिला योगासन खेल संघ के बारे में बताया गया। आकाश सिंह द्वारा योगासन का डेमो दिया गया।
बैठक में जनपदस्तरीय टीम का विस्तार करते हुए योगाचार्य यतेन्द्र सागर जी को महासचिव, प्रदीप कुमार यादव जी को संयुक्त सचिव, शिव वर्मा जी को महामंत्री, शैलेन्द्र सिंह जी को जिला समन्वयक, आकाश सिंह जी को सोशल मीडिया प्रभारी, राजेन्द्र गुप्ता जी एवं नंदलाल सिंह जी को संरक्षक का दायित्व दिया गया एवं तहसील स्तरीय टीम का विस्तार करते हुए रुद्रपुर तहसील से नर्वदेश्वर पांडेय जी को तहसील प्रभारी व रामेश्वर विश्वकर्मा जी को तहसील समन्वयक एवं बरहज तहसील से मोनिका मिश्रा जी को तहसील प्रभारी का दायित्व गया। जिला योगासन खेल संघ का दायित्व लेते हुए उक्त सभी ने साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का संकल्प लिया।