Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में मॉडल ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में की गयी।
समीक्षा बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पं०), जिला कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में विकास खण्ड – भागलपुर में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत – भागलपुर में प्रगति अत्यन्त खराब मिली। इस ग्राम के सचिव राजेश कुमार को ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी न होने के कारण इन्हें इस ग्राम पंचायत से हताये जाने का निर्देश दिया गया।
विकास खण्ड – बनकटा में चयनित मॉडल ग्राम पंचायत-अहिरौली बघेल के सचिव बृहस्पति शुक्ला एवं पिपरा उत्तर पट्टी के सचिव सुरेश प्रसाद जायसवाल बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिस कारण इन दोनों ग्राम सचिवों का मार्च माह का वेतन बाधित करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया।
साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 हेतु चयनित ग्राम पंचायतो में निर्माण एवं भुगतान में सबसे खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत वाले विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं0), के विरूद्ध शासन में पत्र प्रेषित करने की चेतावनी दी गयी। कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी, यह निर्देश दिये गये कि कार्य की गति बढ़ाकर माह मार्च, 2023 में पूर्ण किये जाए।