देवरिया टाइम्स। उत्तराखंड के किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला ने सोमवार को परिवहन मंत्री को पत्र लिख भाटपार से देवरिया तक चलने वाली परिवहन निगम के बस को नोनापार रेलवे स्टेशन पर स्टापेज देने की मांग की।उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल मे यह बस उक्त स्टापेज पर रुकती थी पर ड्राइवर अब नोनापार स्टेशन न जाकर सीधे सवरेजी से भरहे चौरा मोड़ देता है।