Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोशल आडिट की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है।

समीक्षा में सभी विकास खण्डों में कुल 173 वित्तीय अनियमितता, 267 वित्तीय विचलन व 156 ए०टी०आर० से सम्बंधित प्रकरण निस्तारण हेतु लम्बित पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता/वित्तीय विचलन के लम्बित प्रकरणों के संम्बंध में निर्देशित किया कि वसूली योग्य धनराशि की वसूली कराकर अपलोड कराते हुए एस०ओ०पी० के अनुसार कार्यवाही करें तथा ए०टी०आर० को दो दिवस के अन्दर निस्तारण आख्या अपलोड कराकर हार्ड कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड-बैतालपुर, बनकटा, भाटपाररानी, देवरिया सदर, गौरीबाजार, लार, सलेमपुर व पथरदेवा के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण में रूचि न लिए जाने के कारण चेतावनी पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
