Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज अपराह्न 1.00 बजे प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर चन्द्रभान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय में कुल 07 अध्यापक कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय रामाश्रय प्रसाद, प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर बताये गये तथा राधाकृष्ण शाही, सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये उपस्थित अध्यापकों द्वारा अवगत कराया गया कि राधाकृष्ण शाही खण्ड शिक्षा अधिकारी के मौखिक निर्देश के क्रम में शासकीय कार्य से स्कूल से बाहर गये हैं। निरीक्षण के समय कक्षा 01 में कुल पंजीकृत छात्र 20 के सापेक्ष 19 उपस्थित, कक्षा 02 में कुल पंजीकृत छात्र 31 के सापेक्ष 21 उपस्थित , कक्षा 03 में कुल पंजीकृत छात्र 24 के सापेक्ष 15 उपस्थित , कक्षा 04 में कुल पंजीकृत छात्र -23 के सापेक्ष 15 उपस्थित, कक्षा 05 में कुल पंजीकृत छात्र 20 के सापेक्ष 07 उपस्थित , कक्षा 6, 7 एवं 8 में कुल पंजीकृत छात्र 50 के सापेक्ष 25 छात्र उपस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया है कि अनुपस्थित अध्यापकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही विद्यालय में पंजीकृत छात्रों का शत-प्रतिशत का उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
जिला प्रशिक्षण संस्थान, रामपुरकारखाना का निरीक्षण अपरान्ह 2.30 बजे किया गया। निरीक्षण के समय प्राचार्य, डायट उपस्थित थे। निरीक्षण के समय जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 फरवरी से 03 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था जिसमें 05 दिवसीय प्रशिक्षण में विकास खण्ड- रूद्रपुर, तरकुलवा, बैतालपुर एवं रामपुरकारखाना के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में आज 96 प्रशिक्षुओं को प्रतिभाग करना था जिसमें अमीत कुमार गुप्ता, प्रकाश सिंह, ऐय द्विवेदी, प्रियंका गुप्ता, मनीष कुमार गौतम, रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार यादव, बृजमोहन सिंह, वेद प्रकाश चौरसिया, संगम कुमार, नीतू सिंह, विमल कुमार मिश्रप्रशिक्षु अनुपस्थित पाये गये।
उपरोक्त अनुपस्थित प्रशिक्षुओं में से वेद प्रकाश चौरसिया द्वारा लिखित रूप में स्पष्टीकरण में निर्मला यादव, डायट प्रवक्ता को सूचना देकर अपने बच्चे को डाक्टर से दिखाने जाने का उल्लेख किया गया है। संगम कुमार ने अपने स्पष्टीकरण में पत्नी की तबियत खराब हो जाने के कारण अस्पताल जाने का उल्लेख किया गया है एवं डायट पर 2.40 बजे उपस्थित होना बताया गया है। विमल कुमार मिश्र द्वारा अपनी पत्नी का तबियत अचानक खराब होने का उल्लेख किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित प्रशिक्षुओं के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण हेतु नामित किया गया है वह अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें। डायट में डी०एल०एड० थर्ड समेस्टर का क्लास चल रहा था जिसमें पंजीकृत 186 छात्रों के सापेक्ष 125 छात्र उपस्थित पाये गये प्राचार्य डायट को निर्देशित किया गया कि पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष इतने कम छात्रों के उपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि पंजीकृत समस्त छात्र क्लास में उपस्थित रहें।