Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम मे विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत रामपुर चन्द्रभान में मनरेगा योजनानतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत रामपुर चन्द्रभान मे मनरेगा योजनान्तर्गत आर०सी०सी० निर्माण कार्य पार्क निर्माण एवं अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया आर०सी०सी० रोड पर कुल 12 श्रमिक, पार्क मे 07 श्रमिक एवं अमृत सरोवर पर कुल 03 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। बनाये जा रहे पार्क जिसमे घास और फुल पौधे लगाये जा सके एवं अमृत सरोवर पर एक माह अन्दर प्राक्कलन में लिये गये समस्त कार्य को पूर्ण करें। चल रहे कार्य पर मानक के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित कराते हुए सभी चल रहे कार्य पर श्रमिकों की संख्या 20 से अधिक किया जाय जिससे उक्त कार्य पर एक-एक महिला मेट को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके एवं समय समय पर कार्य का निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें