Deoria news देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत हिरन्दापुर विकास खण्ड रामपुर कारखाना मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल मे खण्ड विकास अधिकार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
चौपाल में कुल 155 ग्रामवासी उपस्थित थे। विभिन्न योजनओं के माध्यम से कराये गये कार्य के बारे मे ग्रामवासियों से पूछा गया जिसके कराये जाने की पुष्टि ग्राम वासियों द्वारा की गयी। चौपाल में शासन द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। राजन राजभर द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन किया गया जिसे तत्काल उपलब्ध करा दिया गया।