1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से बैकर्स की बैठक की गई। इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त स्वतः रोजगार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, लेखाकार उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त उद्योग संबंधित बैंक के जिला समन्वयक / शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय लक्ष्य रू0 178.48 लाख के सापेक्ष रू० 212.30 लाख ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, जिसमें ऋण वितरण रू0 149.73 लाख किया गया है। सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि 20 फरवरी तक लम्बित पत्रावली का त्वरित वितरण कर दिया जाए।


ओ०डी०ओ०पी० योजना के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू० 180.00 लाख के सापेक्ष मात्र रू0 133.50 लाख ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, जिसमें ऋण वितरण रू0 125.79 लाख किया गया है। समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर ऋण पत्रावलियाँ अधिक से अधिक स्वीकृत किये जाएं तथा स्वीकृत प्राप्त ऋण पत्रावलियों को 20 फरवरी के पूर्व वितरित कर दिया जाए, साथ ही अगली बैठक में लम्बित पत्रावलियों का कारण भी बतायें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू० 220.71 लाख के सापेक्ष कुल रू0 708.71 लाख ऋण स्वीकृत किया जा चुका है जिसमें ऋण वितरण रू0 340.88 लाख किया गया है। पी०एम०ई०जी०पी० योजना में शत प्रतिशत ऋण स्वीकृत / वितरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में 167 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 103 पत्रावलियाँ स्वीकृत की गयी है, 60 वितरित 17 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 47 पत्रावलियाँ विभाग को वापस कर दिया गया है। संबंधित बैंक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि लम्बित पत्रावलियों का 20 फरवरी तक निस्तारण करायें।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंको में 31 पत्रावलियाँ प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 12 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है। 10 वितरित, 10 पत्रावलियाँ बैंकों में लम्बित एवं 09 पत्रावलियों विभाग को वापस कर दिया गया है। संबंधित बैंक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि लम्बित पत्रावलियों का 20 फरवरी तक निस्तारण कराये। माटीकला योजना में विभिन्न बैंकों में 09 पत्रावलियों प्रेषित की गयी है जिसमें से बैंक द्वारा 03 पत्रावलियों स्वीकृत की गयी है, 06 विभाग को वापस किया गया है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि नये आवेदन बैंकों को प्रेषित करें।


मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड में कुल लक्ष्य-1392 के सापेक्ष मात्र 902 पत्रावलियाँ विभिन्न बैंकों में भेजी गयी है जिसमें से 363 स्वीकृत, 222 लम्बित 317 विभाग को वापस की गयी है। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लम्बित पत्रावलियों का शत-प्रतिशत स्वीकृति करना सुनिश्चित करें एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, देवरिया को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पत्रावलियाँ बैंक को प्रेषित कर एवं बैंक से सम्पर्क कर स्वीकृति कराना सुनिश्चित करें।
स्वयं सहायता समूह की बैंक शाखाओं में प्रेषित 4305 किया गया है, 2389 स्वीकृत है, 1916 लम्बित पत्रावलियों लम्बित है। संबंधित बैंक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी लम्बित ऋण पत्रावलियों को 20 एवं 22 फरवरी को आयोजित होने वाले एस०एस०जी० सी०सी०एल० ऋण वितरण शिविर में पूर्ण रूप से निस्तारित करायें।


प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन योजना में कुल 17 पत्रावलियाँ लोन हेतु विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है जिसमें से 03 स्वीकृत, 04 पत्रावली विभाग को वापस एवं 10 पत्रावलियों बैंक में लम्बित हैं। जिला उद्यान अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि बैंक से समन्वय स्थापित कर शेष पत्रावलियों की स्वीकृति 20 फरवरी तक पूर्ण करायें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here