1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में रू0 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों (सडकों को छोड़कर) की समीक्षा विकास भवन के गांधी सभागार में की गयी।
अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र०राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ लि०गोरखपुर एवं अधि0अभि0. उ०प्र०आवास एवं विकास परिषद गोरखपुर बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे। कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, यू०पी० सिडको को 27 नग स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य माह फरवरी, 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर द्वारा 19 परियोजनाओं में पूर्ण होने की तिथि बाण्ड से अलग दिया गया है, जिसके लिए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।


परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमउर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण लीलापुर बैतालपुर में प्रगति दो माह से बेहद खराब है, इसके लिए इन्हें स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये। परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि0 देवरिया इकाई को प्रगति धीमी के लिए चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।


मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता पैक्सफेड को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर, रामपुर कारखाना में बाउण्ड्रीवाल न बन पाने के कारण संयुक्त जांच आख्या तीन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। राजकीय आई०टी०आई०दिया पीटवा में प्रगति धीमी पाये जाने के कारण, अधिशासी अभियन्ता पैक्सफेड को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
पशु चिकित्सालय माडर्न वेटेनरी क्लीनिक के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जर्जर आवास खाली न करने के कारण प्रभावित निर्माण कार्य के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।अधिशासी अभियन्ता सी०एण्ड डी०एस० को नगर पालिका देवरिया में नगर पालिका परिषद देवरिया में 75 टी०पी०डी०के म्यूनिसपल सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्ट के निर्माण कार्य में पूर्णता की तिथि मनमाने ढंग से अंकित करने के कारण, स्पष्टीकरण पत्र जारी करने के साथ ही बाण्ड की प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अधिकारी रुद्रपुर को नगर पंचायत के कार्यालय भवन का निर्माण की प्रगति धीमी पाये जाने के कारण चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।


विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर (सेहुडा) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई की स्थापना में प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० एवं अधिअभि० निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग को आपस में लिखित सहमति बनाकर आवासीय भवन का निर्माण के सम्बन्ध में पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया के ग्राम सुकरौली में गौ-संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य को अधिमि०, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग को फरवरी, 2023 में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। तहसील सलेमपुर में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय / अनावासीय भवनों का निर्माण / जनपद पुलिस लाइन में 150 पुरुष कर्मियों हेतु हास्टल / बैरक का निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र०पुलिस आवास निगम लि०गोरखपुर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।
तहसील सलेमपुर में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय / अनावासीय भवनों का निर्माण / विधान सभा क्षेत्र बरहज (भलुअनी) जनपद देवरिया में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना / 50 बेडेड आयुष चिकित्सालय भाटपाररानी / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर कारखाना / कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास भाटपाररानी / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमतर में कार्यदायी संस्था द्वारा विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि जमा कर दी गयी है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा कनेक्शन नहीं दिया गया है के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को एक सप्ताह में कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए अवगत कराये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये, साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्था एवं विद्युत विभाग को कृत कार्यवाही से संयुक्त रूप से लिखित अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here