Deoria News देवरिया टाइम्स। विकास खण्ड-बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़या में आयोजित सोशल आडिट में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। आडिट के समय ग्राम सचिव, रत्नेश द्विवेदी, रोजगार सेवक धर्मेन्द यादव एवं सोशल आडिट टीम के शिवानन्द मिश्रा ब्लाक सोशल आडिट कोआडिनटर तथा टीम के अन्य सदस्य दिनेश जायसवाल, मुस्तफा अंसारी, वृन्दावती देवी उपस्थित थीं।
आडिट टीम द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्मित दो चकरोड एवं एक स्थल पर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया था । आडिट के समय उपस्थित जॉब कार्डधारकों से मनरेगा योजनान्तर्गत अनुमन्य मजदूरी के संबंध में जानकारी चाही गयी तो किसी भी जाबकार्ड धारक द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आडिट टीम को निर्देशित किया गया कि आडिट करते समय कार्य की गुणवत्ता एवं उसमें पायी गयी अनियमितता का स्पष्ट उल्लेख किया जाए, किसी भी दशा में मात्र खानापूर्ति न किया जाए। अन्यथा भविष्य में आडिट किये जाने वाली परियोजना पर यदि शिकायत प्राप्त होती है तो आडिट के समस्त सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।