सीडीओ ने विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का किया निरीक्षण,कुल 21 अनुपस्थित मिले अधिकारी/कर्मचारी,वेतन रोका

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 11.15 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 21 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करें।


कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से मनोज कुमार भारती व0सहा0, अरविन्द कुमार गौड क०सहा०, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता से राम कृपाल ए०डी०सी०ओ०, अशोक कुमार शर्मा, प्र०लि० (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित), कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी से नन्द किशोर प्रसाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ,कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार से कुमार गौरव डी०एम०एम०, ओमकार नाथ तिवारी डी०एम०एम०, श्रीमती सुमन कुमार क०आ०, कार्यालय सहायक श्रमायुक्त से आनन्द प्रताप शाही सहायक लेखाकार, कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से दिनेश केशरवानी सहा0अभि0, श्वेता मौर्या सहा0 अभि0, सतेंन्द्र बहादुर च०श्रे०,शीला चतुर्वेदी व०सहा० (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित),

कार्यालय सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई से राजन विश्वकर्मा क०सहा०, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी से ओम प्रकाश यादव वाहन चालक, कार्यालय जिला कुष्ठ अधिकारी से अंजनी किशोर श्रीवास्तव प्र०सहा0, महाशय प्रसाद तिवारी एन०एम०एस० (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित), अवधेश सिंह एच०ई०(निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित), सरोज तिवारी, वार्ड ब्वॉय (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित), कार्यालय अपर जिला समाज कल्याण (स०का० ) से जितेंन्द्र सहा०वि०अ० (स०क०)/ प्रभारी सहा0प्रबन्धक (निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित) तथा मनीष क०आ०(निरीक्षण के समय अपने पटल से अनुपस्थित) सहित कुल 21 कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version