1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News: देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन कन्या सुमंगला एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति की समीक्षा की गयी।
वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड देसही देवरिया में 06, भाटपाररानी 07 बरहज 11, सलेमपुर 18 तथा भलुअनी व भटनी में मात्र 17 आधार प्रमाणीकरण 26 दिसंबर 2022 से 03 जनवरी 2023 तक कराया गया है। जो सबसे कम प्रगति है। 20 से कम प्रगति करने वाले सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को कठोर चेतावनी जारी करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया।


निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड भागलपुर में 12 एवं भटनी में 11 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। कन्या सुमंगला योजना योजनान्तर्गत विकास खण्ड भलुअनी में 20, गौरीबाजार 21, लार 14 एवं रूद्रपुर में 48 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना माह जनवरी, 2023 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है, के दृष्टिगत खण्ड विकास अधिकारी, गौरीबाजार द्वारा 10, रूद्रपुर 06, भलुअनी 07, बरहज 03, बनकटा 02, सलेमपुर 07, तरकुलवा 04, रामपुर कारखाना 03, पथरदेवा 02, लार 05, भागलपुर 06, बैतालपुर 08, देसही देवरिया 12 भाटपाररानी 05, भटनी 02 एवं देवरिया सदर द्वारा 04 नवीन आवेदन पत्र जांचोपरान्त दो दिवस में उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here