Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। भाटपाररानी पुलिस ने युवती को अर्द्ध बेहोशी की हालत में देख पीएचसी भाटपाररानी में प्राथमिक उपचार के बाद वन स्टाप सेंटर देवरिया भेजा है। इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। इसकी जानकारी रिश्तेदारों को दी गई है।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक, भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात करीब दो बजे बेंच पर बैठ कर 18 वर्षीया युवती अर्द्ध बेहोशी की हालत में पड़ी थी। युवती के शरीर पर चोट के निशान थे। इसकी जानकारी किसी ने स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और युवती के शरीर पर खून देख इसकी सूचना तत्काल भाटपार रानी पुलिस और जीआरपी भटनी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया। युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। अर्द्ध बेहोशी की हालत में होने के कारण वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी ।
ढाबे में ले जाकर की गई दरिंदगी
पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, युवती को रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर ढाबा में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस दो व्यक्तियों को घटना में शामिल होने के शक में जताया है। युवती दिल्ली की बताई जा रही है ।
क्या कहती है पुलिस
भाटपाररानी सीओ विनय यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वह बातचीत की स्थिति में नहीं है। जिसके कारण अन्य जानकारी नहीं मिल पा रही है। उनके रिश्तेदार बिहार के बगहां जिले में रहते हैं। उनको सूचना दी गई है। युवती यहां कैसे पहुंची, कौन लेकर आया, इसकी जांच की जा रही है।