Deoria News देवरिया टाइम्स।
मेडिकल कॉलेज नियंत्रणाधीन जिला चिकित्सालय में आज दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कैंप के दौरान कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण उपरांत 39 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए तथा यूडीआईडी जनरेट किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन सामाजिक रूप से सर्वाधिक सुभेद्य वर्ग से आते हैं, उनके हितों की सहानुभूति पूर्वक सुरक्षा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र की अर्हता पूरी करने वाले एक भी पात्र व्यक्ति को बिना प्रमाण पत्र के वापस न लौटाया जाए। सीएमओ डॉ राजेश झा ने मेडिकल बोर्ड को पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ कैंप को संचालित करने का निर्देश दिया।