Deoria News:देवरिया टाइम्स
देवरिया जिले के भटनी नगर पंचायत हरिकीर्तन मोहल्ला विकास रोड निवासी अभिषेक मद्धेशिया पुत्र श्री राजेश मद्धेशिया पौत्र श्री अशोक मद्धेशिया ने अपने प्रथम प्रयास में ही आई०आई०टी० बी० एच० यू० वाराणसी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में एम० टेक० में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में प्रथम रैंक प्राप्त कर नगर एवं जिले का मान बढ़ाया है।
इनकी इस सफलता से पूरे नगर में हर्ष का माहौल है। नगर पंचायत भटनी के गाँधी चौक में ही इनके दादा श्री अशोक मद्धेशिया जी की मिष्ठान की दुकान है। अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल भटनी में तथा नवीं से 12वीं तक की शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल सलेमपुर से हुई है। इन्होंने इंजीनियरिंग में बी०टेक० की शिक्षा बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झांसी से प्राप्त की है। इसी वर्ष इन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही गेट की भी परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, अपने माता-पिता, अपने दादा-दादी एवं अपने मित्रों को दिया है। गौरतलब है कि आई०आई०टी० बी० एच० यू० वाराणसी देश की सर्वोच्च प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है।