Deoria News:देवरिया टाइम्स।युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया खास देवरिया के प्रांगण में मातृत्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के पद को श्रीमती शीला चतुर्वेदी SRG बेसिक शिक्षा विभाग देवरिया द्वारा सुशोभित किया गया तथा अध्यक्षता जिला विज्ञान के संयोजक श्री अनिल तिवारी ने किया।
इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता सहित अनेक गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाहीन शेख, एवं अंशिका मिश्रा द्वारा किया गया। बच्चों के मन मे माता पिता एवं परिवार संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए परिवार के प्रति सम्मान कैसे विकसित हो इन बिन्दुओ पर मार्गदर्शन हुआ।
मातृत्व दिवस पर अनन्या, पलक, शिवांगी, अंजलि ,अंजनी, आलोक आदि बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मनभावक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, इसके साथ-साथ गायन वादन अतिथियों का स्वागत मातृत्व समारोह के अवसर पर अपने भावपूर्ण भाषण भी प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में माताओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने गायन बादन एवम नृत्य के माध्यम से बच्चों को इस दिवस के महत्ता बताने के साथ साथ बच्चो में ज्ञान सम्बर्धन का संकल्प भी लिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश सेन जी द्वारा मातृत्व समारोह के अवसर पर सभी अभिभावकों से बच्चों के भविष्य निर्माण में स्कूल का सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। नेगेटिव भाव से पॉजिटिव भाव में बच्चों के भाव व ज्ञान कैसे बदल जाए, ऐसे ज्ञान संबर्धक विचार रखे गए। हम बदलेंगें युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का अभ्यास करने एवं कराने के लिए बच्चों की निरंतर शिकायत के बजाय उनके अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसा एवं पुरस्कार परिवार में भी दिए जाने का अनुरोध किया गया बेस्ट उपस्थित बेस्ट लंच बेस्ट पठन-पाठन तथा बेस्ट अनुशासन बरतने वाले छात्रों को पुरस्कार के साथ-साथ अभिभावकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा मातृत्व दिवस पर माता पूजनीय है तथा उनकी कृपा से बच्चों का भविष्य सुधर सकता है इन बिंदुओं पर अपने विचार तथा संगीत द्वारा अपने भाव प्रस्तुत किए गए। श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जिला संयोजक श्री विज्ञान क्लब देवरिया जिनके द्वारा सभा की अध्यक्षता की जा रही थी उन्होंने व्यक्ति निर्माण से लेकर परिवार निर्माण और परिवार निर्माण के माध्यम से समाज निर्माण तथा समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे इस विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं प्रबंधक एवं अन्य सभी कर्मचारियों के कर्तब्यनिष्टा की सराहना करते हुए बताया कि इनके परिश्रम का ही परिणाम है,की बच्चे हर बर्ष जिला टॉपर में स्थान बना रहे है,इनके मार्गदर्शन में बच्चों का भविष्य निश्चित संवरेगा। उन्होंने बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए भविष्य उज्ज्वल होने की भाव आशीर्वाद प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में सबसे अच्छा प्रस्तुति करने वाले अबिभावको को भी सम्मानित किया गया। अंत मे श्री हरिशंकर मणि त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों, एवं उपस्थित गणमान्य ब्यक्तिओ के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।