1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

हर इंसान की मदत करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो एक बार फिर देवरिया के माननीय विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी जी द्वारा देखा गया, समाजसेवी श्री मानस राज पाण्डेय की पहल पर देवरिया विधायक ने की ताइक्वांडो की अंतराष्ट्रीय खिलाडी प्रियंका कुमारी जी की मदद


दरअसल मामला ये है की रामनाथ देवरिया की रहने वाली ताइक्वांडो खिलाडी प्रियंका कुमारी जी का चयन एशियन गेम्स के क्वालिफिकेशन राउंड मे हुआ है, जिसका ट्रायल टेस्ट गुजरात के नडियाद शहर मे 15जून से 19 जून तक होगा,मध्यवर्गीय परिवार से होने के कारण प्रियंका कुमारी जी आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं थीं कि गुजरात जा कर शिविर में सम्मिलित हो पायें, ताइक्वांडो के कोच श्री गिरीश सिँह जी ने समाजसेवी मानस राज पाण्डेय जी से ये प्रकरण बताया, जिसके बाद मानस जी ने माननीय विधायक शलभ जी के समक्ष यह समस्या पहुंचाई, इसे गंभीरता से लेते हुए माननीय विधायक जी द्वारा तत्काल अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाडी प्रियंका कुमारी जी की फ्लाइट का टिकट कराया गया,

माननीय विधायक जी व समाजसेवी मानस राज पाण्डेय से प्रभावित होकर देवरिया के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिँह जी के भतीजे,होनहार युवा श्री स्वंत्रत सिँह जी (कठनईया) द्वारा अंतराष्ट्रीय खिलाडी (टाइकवांडो) के रुकने का प्रबंध किया गया, आज देवरिया स्टेडिम से लेकर पुरे शहर मे लोग इस बात की चर्चा कर रहे है कि पिछले साल मानस श्रीवास्तव की जिंदगी बचाने की बात रही हो या इस साल प्रियंका कुमारी की मद्त करने की बात हो शलभ मणि जी कभी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हट रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here