देवरिया टाइम्स.
बंजरिया निवासी विजय कुमार तिवारी की बेटी अंजली तिवारी ने देर रात्रि जारी हुए नीट परीक्षा परिणाम में 720 में से 620 अंक हासिल कर सफलता अर्जित की हैं। नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्र ने बताया कि अंजली की प्रारंभिक शिक्षा से बारहवीं तक की पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर से हुई हैं,स्नातक और परास्नातक की पढाई बायो विषय से जौनपुर विश्वविद्यालय से संपन्न हुई हैं ।
अंजली तिवारी ने अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व छोटे भाइयों को दिया है और बताया की उनकी ये सफलता गांव से ही रहकर आनलाइन कोचिंग व प्रत्येक दिन 7-8 घंटे पढ़कर स्वाध्याय के बल पर तीसरे प्रयास में हासिल किया हैं और भविष्य में वो ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रयास करना चाहती हैं ।इस सफलता पर बधाई प्रेषित करते हुए सेंट जेवियर्स सलेमपुर स्कूल के प्रधानाचार्य विजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अंजली शुरू से ही मेधावी और कर्मठी आचरण की छात्रा रही हैं उसने संसाधनों की बहुत इच्छा किए बगैर कठिन संघर्षों के बल पर अपने स्वप्नों को पूरा करके ग्रामीण अंचल के हर बेटियों के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण व प्रेरणा प्रस्तुत की हैं।इस उपलब्धि पर बरहज विधायक दीपक कुमार मिश्र ‘ शाका’ ,भगवताचार्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी,ओमप्रकाश मिश्र, पर्यावरण प्रहरी हिमांशु वत्स मिश्र,लाइब्रेरीवाला पुस्तकालय के संचालक प्रशांत तिवारी, सौम्य मिश्र, नरेन्द्र तिवारी, आदर्श तिवारी , विपुल पांडेय, अभिषेक चौबे, अनुराग पांडेय आदि ने बधाइयां प्रेषित की हैं।