देवरिया टाइम्स
महर्षि देवरहा बाबा सभागार, डायट देवरिया पर इस वर्ष ब्लॉक रामपुर कारखाना से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए श्री रामकल्प यादव, श्री गौरी शंकर सिंह तथा श्री देवेंद्र प्रसाद के सम्मान में रामपुर कारखाना ब्लॉक के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक, प्राचार्य डायट, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा पूरे ब्लॉक के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। उर्मिला गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना तथा रेनु गुप्ता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का माल्यार्पण कर, बुके देकर, अंगवस्त्र देकर, स्मृति चिह्न प्रदान कर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डायट तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतुलनीय सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक रामकल्प यादव ने कहा कि उन्हें सदैव अपने स्टाफ एवं विभाग द्वारा परिवार की तरह सम्मान मिला। देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि वे सदैव अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते रहे और आज इस विदाई के पश्चात भी सभी शिक्षकों को अपना परिवार मानेंगे। गौरी शंकर सिंह ने कहा कि आप सभी द्वारा मिले सम्मान के लिए अभिभूत हूँ।
इस कार्यक्रम के दौरान हीरालाल गुप्ता, महेंद्र कुमार,सुनीता सिंह, रंभा प्रजापति, संध्या सिंह, माधुरी वर्मा,दर्शिका श्रीवास्तव,सुमेधा सिंह, नंदिनी सिंह, शशिकला, पुष्पा, गुंजन कश्यप,शीबा शाहीन सिद्धिकी, दिव्या बरनवाल,तान्या सिंह, निधि मिश्रा, हेमलता सिंह, अमिता गुप्ता, सुमन मिश्रा, अनुराधा सिंह, ज्योति मद्धेशिया, अशोक साहनी, सुरेंद्र पुरी, शशिभूषण कुशवाहा, सत्यप्रकाश कुशवाहा,भूपेंद्र भानु, अभिषेक श्रीवास्तव, सोनू यादव,अजय कुमार,प्रभात श्रीवास्तव,विवेक सिंह,शक्तिशील सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, आशुतोष पाठक, रवि पाठक,श्री राम गुप्ता, हृदयानंद भारती, अरविंद राय, नरेंद्र कुमार,वीरेंद्र यादव, यासिर अफजल, राजेश्वर चंद्र चौरसिया, दिनेश यादव, देवेंद्र सिंह, आशुतोष यादव,अरविंद सिंह, विनय सिंह, प्रमोद कुशवाहा, ज्ञानेश यादव, रामप्रताप सिंह, फरहनुल्लाह, उमेश सिंह कुशवाहा, सत्यप्रकाश, कमलेश, सौरभ मिश्रा, आशुतोष मिश्र, ज्ञानेन्द्र कुमार, रंजीत गुप्ता,विनय गुप्ता ,उमेश चंद्र यादव, कमलकांत, नथुनी पासवान, अमीना खातून, अंशू मदेशिया, भानू प्रकाश वर्मा, शैलेंद्र सिंह, विशाल राय, जमालुद्दीन, राकेश गुप्ता, अखिलेश गौतम, नीतू पांडेय, मीना मल्ल, कमलावती देवी, सुनीता देवी, अवधेश राय, शाकिर अली, उदय प्रताप सिंह, अनिरुद्ध यादव, अंजनी कुमार शुक्ला,मंजू सिंह, राजेश उपाध्याय, उमाशंकर यादव, धर्मेंद्र कुमार, विनय सिंह, विनीत पांडेय, मृत्युंजय, विपिन, नरेंद्र पांडेय, प्रशांत सिंह,अरविंद मिश्रा,राजेश यादव, जकाउल्लाह, राधाकृष्ण शाही, आनंद प्रताप सिंह,पुष्पेंद्र पांडेय, अमित दुबे, अभिषेक, प्रत्युष राय, विवेकानंद सिंह, राजीव प्रताप सिंह, प्रेमचंद समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विवेक मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच का संचालन गिरीश कुशवाहा ने किया।