Home देवरिया Deoria News:सड़क पर वाहन स्टैंड बना कर अवैध वसूली करने वाला एक गिरफ्तार तीन हुए फरार

Deoria News:सड़क पर वाहन स्टैंड बना कर अवैध वसूली करने वाला एक गिरफ्तार तीन हुए फरार

0


देवरिया टाइम्स।शहर के बीचोबीच दीवानी कचहरी में सड़क पर अवैध बाइक स्टैंड बना कर पैसा वसूलने का मामला गुरुवार की सुबह सामने आया। जब देवरिया टाइम्स की टीम ने इसकी पड़ताल की तो पूरा गोरखधंधा सामने आ गया। जब यह मामला वीडियो के माध्यम से पुलिस के सामने आया तो पुलिस ने छापेमारी कर विनोद कुमार गौड़ पुत्र स्व.रामछबिला गौड़ निवासी रामगुलाम टोला गोसाई मंदिर देवरिया को हिरासत में लिया है। इसके तीन साथी टिंकू कुमार, सोनू कुमार, निवासी गायत्री पुरम, और सैफ अंसारी रामपुर कारखाना का है,सभी फरार हो गए।


इन सभी का मुख्य सरगना टिंकू कुमार बताया जा रहा है जो दीवानी कचहरी के नाम से पर्ची छपवाने के साथ-साथ अवैध वसूली का पूरा मास्टर माइंड है, और गाड़ियों से हुए अवैध वसूली के पैसे को शाम तक सब पैसा इक्कठा करते हुए, एक फिक्स कमीशन पर किसी के पास पहुचा देता है, जो जांच का विषय है कि किसके शह पर सड़क को कब्जा करते हुए स्टैंड बना कर इतना बड़ा अवैध वसूली लंबे समय से हो रहा था।


आपको बता दे कि पुरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट वन विभाग रोड का है, जहां सीओ सिटी व यातायात प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया है।

https://youtu.be/PZNvi0_RHjs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version