1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
सावन के सोमवार को जिले में एक रूह कपा देने वाली घटना हुई। भोर में बरहज स्थित सरयू नदी से जल भरने जा रहे कांवरिया ग्यारह हजार के हाई वोल्टेज करंट की चपेट मे आ गए।जिसमें मौके पर ही दो कावरियों की मौत हो गई एवं दो झुलस गए।


यह हादसा कपरवार के बिनोवापूरी गांव के निकट हुआ। मदनपुर से निकला कांवड़ियों का जत्था ट्रॉली पर डीजे बांधकर जा रहा था कि 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। ट्राली पर बैठे मदनपुर के दो युवकों की मौत हो गई ।
कपरवार के निकट सड़क के किनारे 11 हजार हाई वोल्टेज की तार की चपेट में डीजे आ गया, जिससे ट्रॉली में करंट उतर गया। ट्रॉली पर सवार दीपक और अमन सहित चार लोग झुलस गए। घायलों को महेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने अमन और दीपक को मृत बताया। घटना की खबर मिलते ही मदनपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।मदनपुर कस्बे से कांवड़ियों का जत्था जब निकला, तो परिजनों में भक्ति का उत्साह था। घर पर उनके जल चढ़ा कर वापस लौटने पर पूजा अर्चना की तैयारी थी कि सुबह हादसे में दोनों कांवड़ियों की मौत की खबर आ गई। मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।


मदनपुर कस्बा के शैलेंद्र राजभर के तीन बेटों में बड़ा बेटा दीपक गनियारी इंटर कॉलेज में पढ़ता था। पिता चौराहे पर दुकान खोल रखे हैं। मौत की सूचना पर मां सरिता देवी बेहोश हो गई। छोटे भाई विवेक, नितिन और प्रियंका बेजार होकर रोने लगी।

वही सुरेंद्र गुप्ता बेटे अमन की मौत की खबर बर्दाश्त नहीं कर पाए और बदहवाश होकर गिर पड़े। अमन मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहन सोनम और मोनी है। पिता राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। मां अपने बेटे अमन के शव से लिपट कर रोने लगी। परिजनों की चित्कार सुन कर लोगों की आंखे भर आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here