1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स। पीएम श्री विद्यालयों के अंतर्गत जनभागीदारी संबंधी शिक्षा चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बेहरा डाबर के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी भटनी राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान जिला मीडिया प्रभारी आशा ओझा ने कहा कि किसी भी विद्यालय में शुल्क चाहे जितना ज्यादा लगे पढ़ाई वही होती है जो प्राथमिक विद्यालयों में होती है। ए आर पी विशाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए पीएम श्री विद्यालयों के बारे में प्रकाश डाला वही ए आर पी अरविंद सिंह ने निपुण लक्ष्यों के बारे में विस्तृत रूप में बताया ।

वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अमीन अंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से पीएम श्री विद्यालय के उत्थान के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक स्वतंत्र तिवारी ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया एवं समझाया कि एक दिन भी पढ़ाई बाधित होने पर बच्चों का बहुत नुकसान होता है।इसलिए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें |

बैठक को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने भी संबोधित किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों के लिए अत्याधुनिक शिक्षा दी जाएगी विद्यालय को तकनीकी मोड में संचालित किया जाएगा इसमें कंप्यूटर शिक्षा एवं प्रयोगशाला की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजी गई धन राशि का सदुपयोग बच्चों के ड्रेस जूता मोजा बैग एवं कापियां खरीदने में करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश तिवारी महबूब अंसारी विशाल सिंह ए आर पी अरविंद सिंह पी आशा ओझा बृजेश प्रसाद रामसेवक शर्मा सत्येंद्र यादव चंद्रशेखर गुप्ता उदयवीर बृजेंद्र कुमार सत्येंद्र चौहान सनी विश्वकर्मा अखिलेश चौहान रीना देवी इंदु देवी राघवेंद्र पाल पूनम यादव सविता शर्मा विजयलक्ष्मी तिवारी सरोज यादव प्रेमलता दीक्षित सुनीता देवी बच्ची देवी मंती देवी कलावती देवी सावित्री देवी संदीप कुमार एवं गांव के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव तथा संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वतंत्र तिवारी ने किया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here