Deoria News:अपनी विदाई पर बोले खंड शिक्षाअधिकारी, विभागीय कर्मचारियों का सहयोग अतुलनीय

0
बी.आर.सी. देवरिया सदर स्थित शिक्षक भवन पर आयोजित हुआ खंड शिक्षाधिकारी गण का विदाई व स्वागत कार्यक्रम-

Deoria News:देवरिया टाइम्स.

सदर बी.आर.सी. स्थित शिक्षक भवन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व ज़िले के अन्य समस्त संगठनों द्वारा निवर्तमान खंड शिक्षाधिकारी का विदाई और नये खंड शिक्षाधिकारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। उसके बाद तुलिका चतुर्वेदी द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

बतौर मुख्य अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजयपाल ने कहा कि- विकास क्षेत्र देवरिया सदर में समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और सभी विभागीय कर्मचारियों का जो सहयोग मिला वह अमूल्य है। अपने आदर्श पदीय दायित्वों का निर्वहन करने से किसी भी कर्मचारी,अधिकारी को सहयोग और सम्मान मिलना स्वाभाविक है। देवरिया सदर में जिस तरह से हमें आप सभी का सहयोग मिला वह हमारे स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा।

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर देवमुनि वर्मा ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि हम सभी बेसिक शिक्षा विभाग के नियमों में आबद्ध रहते हुए आपसी समन्वय व सहयोग की भावना को उच्चता प्रदान करते हुए ब्लाक को शिखर पर रखेंगे।

तत्पश्चात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक,जूनियर, अनुदेशक व शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर अधिकारी द्वय का स्वागत किया। संगठन द्वारा अधिकारी द्वय को सामूहिक व व्यक्तिगत उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
संगठन के प्रतिनिधियों ने अपने मनोभावों को साझा किया।
अंत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,देवरिया सदर के संयोजक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने आगत अतिथियों के प्रति आभार/धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता देवमुनी वर्मा व संचालन देवेंद्र प्रकाश तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में मदन शाही, गोविन्द सिंह, शश़ांक मिश्र,राघवेन्द्र कुशवाहा,सगीर अहमद,आनन्द श्रीवास्तव, बालेन्दु मिश्र,गिरीश कुमार तिवारी,शोएब अहमद, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल,नीलम सिंह,अभिषेक गुप्त, प्रभाकर द्विवेदी,उमेश चन्द्र तिवारी,अशोक कुमार मल्ल, वागीश दत्त मिश्र, रजनीकांत त्रिपाठी,अकबर अली,विनोद कुमार,प्रवीण कुमार सिंह, उपेन्द्र उपाध्याय,शीला चतुर्वेदी,शोएब अहमद, नवीन कुमार,राजमणि सिंह, बृजेश द्विवेदी,बृजेश यादव, कौशल किशोर वर्मा,शमीम अहमद,दीपक लाल, नरेन्द्र मोहन सिंह,संजय तिवारी,भोपाल सिंह,अवधेश पाण्डेय,राकेश सिंह, राहुल सिंह, अनुराग मिश्र, शशिभूषण चौबे,लालजी मिश्र, शैलेन्द्र नाथ चौबे,मनोज मिश्र,राधारमण शाही,हरिश्चंद्र चौहान, सुरेश दीक्षित, राकेश मौर्य,रमा द्विवेदी,रमा सिंह,नीलम वर्मा, मिथिलेश देवी,चम्पा यादव, नूतन तिवारी,कंचनलता मिश्रा,नीतू सिंह, स्तुति पाण्डेय,अभिषेक त्रिपाठी, अमरेन्द्र यादव,दीपक प्रजापति,मनीष मणि,अजय सिंह, संतोष कुमार गुप्ता,अली आदम, दिवाकर मिश्र,कुलनन्दन मिश्र,आशुतोष तिवारी, विवेक कुमार, दुर्गमान यादव, रामनाथ भारती, हैप्पी सहित भारी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि,शिक्षक/शिक्षिका व बी.आर.सी स्टाफ उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version