Deoria News:भविष्य के लिए जल संरक्षण करने की है जरुरत

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स

विश्व जल दिवस 22 मार्च के अवसर पर पानी बचाओ महासंघ द्वारा एक संगोष्ठी नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया में पानी बचाओ महासंघ के संयोजक विजय जुआठा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पानी के दोहन एवं जल संरक्षण के विषय पर विचार व्यक्त किया गया विजय जुआठा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आज पानी का अपव्यय एवं दोहन नहीं रोका गया तो आने वाला कल पानी के लिए इंसान संघर्ष करेगा एवं पानी के एक-एक बूंद की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी आज जरूरत है

कि पर्यावरण को बचाने के लिए इंसान को सजग रहना पड़ेगा अन्यथा दुनिया की अगली लड़ाई पानी के लिए होगी अशोक मालवीय ने कहा कि हमारे पृथ्वी पर एक अरब 40 घन मीटर पानी है जिसमें 97.5% पानी समुद्र में है जो खारा है एक परसेंट पानी ही पीने के लायक है इसी पानी का 60% हिस्सा खेती एवं औद्योगिक करण में खपत होता है रोज हम पीने का पानी उपयोग करते हैं विश्व में 10 लोगों में से दो व्यक्ति को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है
इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें कलेक्टर शर्मा रामनिवास पासवान डॉक्टर प्रवीण निकर रामनयन तिवारी जगप्रकाश सिंह नाटे राज मंगल सिंह अमरजीत शुक्ला जितेंद्र मोहन आलोक नाथन कृष्णावती यादव तीजा निषाद रीता देवी मन्नू तिवारी संजीव शुक्ला दीनदयाल शर्मा धर्मेंद्र पांडेय आदि ने संबोधित किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version